Warivo CRX Electric Scooter: गुरुग्राम में विद्यमान वारिवो मोटर्स ने भारतीय ऑटोमोबाइल में बढ़ती इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की मांग को ध्यान में रखते हुए खास महिलाओं के लिए अपना पहला हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर Warivo CRX को लांच कर दिया है। कंपनी ने खासकर महिलाओं के लिए इस स्कूटर को डिजाइन किया है तो डिस्काउंट तो बनता है बॉस।
Table of Contents
Warivo ने बहुत ही किफायती कीमत पर इसको लॉन्च किया है। अब बहुत कम बजट रखने वाले लोग भी इलेक्ट्रिक वाहन का लुफ्त उठा पाएंगे। और फीचर्स, परफॉर्मेंस भी इसकी लाजवाब होने वाली है।
Warivo CRX क्यों है महिलाओं के लिए खास और कीमत क्या है?
महिलाओं के लिए खास होने की वजह इस स्कूटर को बहुत हल्का बनाया गया है। और इसकी हैंडलिंग और सीट को बहुत ही कंफर्टेबल बनाया गया है जिससे महिलाएं और लगभग हर आयु के लोग इसको बड़ी ही आसानी के साथ ड्राइव कर पाएं।
दूसरी खास वजह है इसका प्राइस Warivo CRX को मात्र 79,999 रुपए में ही इसको खरीदा जा सकता है जो कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में बहुत ही कम बजट में मिल रहा है। जो अपने आप में ही काबिले तारीफ़ है।
CRX ev shortnotes
मुख्य फीचर्स | विवरण |
---|---|
बैटरी | 2.3 kWh लिथियम आयन |
रेंज | 85-90 किमी (नॉर्मल मोड), 70-75 किमी (पावर मोड) |
चार्जिंग समय | 4-5 घंटे |
मैक्स स्पीड | 55 किमी/घंटा |
लोडिंग क्षमता | 150 किलोग्राम |
ब्रेकिंग सिस्टम | कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) |
स्टोरेज | 42 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज |
चार्जिंग पोर्ट | यूएसबी और टाइप-C चार्जिंग पोर्ट |
वजन | बहुत ही हल्का |
Warivo CRX का डिजाइन
Warivo CRX का डिजाइन बहुत ही हलवा बनाया गया है। यह बहुत ही स्लीक और माडर्न दिखता है। इसका डिजाइन तो एयरोडिनमिक दिया ही गया है साथ ही इसकी बॉडी को भी अच्छे प्लास्टिक से बनाया गया है। जो इसे और भी आकर्षक बनाता है। 42 लीटर का इसमें अंडर स्टोरेज दिया गया है जिसमें दो हेलमेट को बहुत ही आसानी के साथ रखा जा सकता है। और स्कूटर में चौड़ी और लंबी सीट होने के साथ साथ एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स और टर्न इंडिकेटर्स जैसे शानदार फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं।
Warivo CRX की बैटरी और रेंज
वारिवों के बेहतर परफॉर्मेस के लिए 2.3 kWH की लिथियम आयन बैटरी का प्रयोग किया गया है। जिसको सिर्फ एक बार चार्ज करने पर इसे 85-90 किलोमीटर तक की रेंज तक आसानी के साथ ड्राइव किया जा सकेगा। और हां, यदि आप पावर मोड में इसे चलाते हैं तो 70-75 किलोमीटर तक ही इसका आनंद ले पाएंगे। CRX की बैटरी सेफ्टी प्रूफ है इसमें वॉटरप्रूफ, फायरप्रूफ और ब्लास्ट प्रूफ को ध्यान में रखकर बनाया गया है। साथ ही स्कूटर में एक BMS यानी कि बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम को भी बनाया गया है जो इसे ओवरहेट से सुरक्षित रखता है।
Warivo CRX सेफ्टी और परफॉर्मेंस
Warivo CRX की परफॉर्मेंस शानदार को बनाए रखने के लिए इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है, जो इसे किसी भी तरह की सड़क पर सुरक्षित ड्राइव करने में कंफर्टेबल बनाता है। और इसमें टेम्परेचर सेंसर्स तो लगे ही हैं जो बैटरी को सुरक्षित रखते हैं। स्कूटर को UL2271 स्टैंडर्ड सर्टिफिकेशन भी मिला है, जिससे इसकी सुरक्षा और बढ़ जाती है।