Camera Bike को देख पगला गए लोग, जानें कितना है इसका प्राइस, और स्पेसिफिकेशंस

पहली बार भारत में Camera Bike को इंट्रोड्यूस किया गया है। और इस कैमरा बाइक को लॉन्च करने वाली कंपनी का नाम TVS है। TVS की इस कैमरा बाइक का नाम TVS Ronin है। जिसे हाल ही में टीवीएस कंपनी ने लॉन्च किया है। 

इसीलिए इस बाइक के फीचर्स और प्राइस को लेकर उपभोक्ताओं में होड़ मची हुई है। 

आपको बता दें कि इस TVS Ronin Bike को 6 जुलाई 2022 को मार्केट में उतारा गया था और इसके प्रति लोगों का प्यार देखकर कंपनी इसे रिब्रांडेड वर्जन के रूप में कई और बेहतरीन फीचर्स के 2024 में इसका लेटेस्ट वर्जन लॉन्च किया है।

दमदार इंजन और कंटाप लुक के साथ यह बाइक Bajaj Pulsar N250 जैसी बाइक्स को सीधा टक्कर देगी।

Camera Bike TVS Ronin के फीचर्स

Camera Bike से साफ स्पष्ट हो जाता है कि इस बाइक में कैमरा कंपल्सरी होने वाला है। टीवीएस की यह गजब बाइक एक धमाकेदार इंजन भी रखती है। जिसकी क्षमता 20.4 पीएस पावर के साथ 19.93nm का टार्क जनरेट करता है।

बाइक के इंजन को यदि देखें तो bs6 2.0 वाला इंजन 225.9 cc का दिया गया है। और बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है। झकास लुक के साथ बाइक के दोनों पहियों में डिश ब्रेक भी शामिल किया गया है। 

विशेषताविवरण
मॉडल का नामTVS RONIN
कीमत (एक्स-शोरूम)₹1.73 लाख
इंजन225.9 सीसी
माइलेज42.5 किमी/लीटर
ईंधन का प्रकारपेट्रोल
ईंधन टैंक की क्षमता13 लीटर
ट्रांसमिशनमैन्युअल
उच्च गति120 किमी/घंटा
Camera Bike TVS Ronin specifications

कैमरा बाइक के नए और आधुनिक फीचर्स

बाइक के आधुनिकरण की बात हो तो कैमरा फीचर्स कहां पीछे रहने वाला है। गाड़ी में फ्यूल मोड पेट्रोल दिया गया है। और TVS Ronin की इस बाइक में स्मार्ट कनेक्ट फीचर मिलता है जो ब्लुटूथ के माध्यम से कनेक्ट होता है और मोबाइल की कॉल, मैसेज, फोन की बैटरी, सिग्नल और नेविगेशन जैसे आप्शन मिलते हैं।

Camera bike tvs

साथ ही बाइक में एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा जो राइडर की स्पीड, ट्रिप मीटर, माइलेज और गियर शिफ्ट इंडिकेटर जैसी जानकारियां देता है। 

कीमत Camera Bike TVS Ronin की 

वैसे तो इस बाइक को 2022 में लॉन्च किया गया था और अभी तक इस बाइक का प्राइस 1.49 लाख भारतीय रुपए था। लेकिन जब से 2024 में इसका लेटेस्ट मॉडल लॉन्च किया गया है, तब से इस राशि को बढ़ा दिया गया है।

Camera Bike TVS Ronin की कीमत एक्स शोरूम 1.73 लाख रुपए है, जिसे कई बड़ी वेबसाइट्स ने दर्ज किया हुआ है। और टीवीएस की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 1.73 लाख रुपए ही शो कर रहा है।

TVS की कैमरा बाइक का नाम क्या है?

Tvs की कैमरा बाइक का नाम TVS Ronin है।

TVS Ronin Bike का प्राइस कितना है?

TVS Ronin Camera Bike का प्राइस 1.73 लाख एक्स शोरूम है, अलग अलग शहर में यह कीमत अलग हो सकती है।

TVS Ronin Bike की हाई स्पीड कितनी है?

TVS Ronin बाइक की हाई स्पीड 120km/hour है, जिसे कई राइडर्स ने वेरीफाई भी किया है।

TVS Ronin बाइक का माइलेज कितना है?

TVS Ronin बाइक का माइलेज 42.5 km/घंटा है।

TVS Ronin बाइक का इंजन कितना है?

TVS Ronin बाइक का इंजन 225.9 cc का bs6 2.0 दिया गया है, जो 19.93nm का टार्क जनरेट करता है।

भारत की पहली कैमरा बाइक कौन सी है?

TVS Ronin भारत की पहली कैमरा बाइक है, जिसे 2024 में लॉन्च किया गया है।

Leave a Comment