रॉयल एनफील्ड भारत में लॉन्च करने जा रही है अपनी न्यू बाइक Royal Enfield Bobber 350 लांच होने से पहले ही बाइक के बहुत सारे कमाल के फीचर्स की लीक्स सामने आ गई हैं।
लीक्स के अनुसार रॉयल एनफील्ड बाबर 350 में 5 स्पीड मैनुअल, 13 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 35 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज, 20 बीएचपी पावर वाले इंजन पर 6100 का आरपीएम और 4500 आरपीएम पर 27nm का टार्क का इंजन जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं।
एनफील्ड बाबर अपने पिछले मॉडल Jawa 42 Bobber के कारण ही बाबर लुक की शुरुआत हुई और इसकी छवि को लोगों ने खूब सराहा भी जिसकी वजह से Royal Enfield ने Royal Enfield Bobber 350 को लॉन्च करने के लिए बाध्य हुआ।
Table of Contents
Royal Enfield Bobber 350 की स्पीड कितनी है?
स्पीड को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी तो नहीं है लेकिन जैसा कि बाबर के पिछले दो मॉडल जावा 42 बाबर की हाईएस्ट स्पीड 129 से 140 किलोमीटर/घंटा थी, वही दूसरे मॉडल jawa perak की हाई स्पीड 135-140 km/h है। तो उसी हिसाब से इस रॉयल एनफील्ड बाबर 350 की हाई स्पीड 130-150 किलोमीटर पर आवर तक अनुमानित हो सकती है। गाड़ी की रियल स्पीड लॉन्च के बाद ही पता चलेगी।
Royal Enfield Bobber 350 का डिज़ाइन
जैसे बुलट का नाम जब जुबान पर आता है तो रॉयल एनफील्ड का डिज़ाइन उसकी पहचान बन जाता है। ठीक उसी प्रकार पिछले दो मॉडल की कामयाबी की वजह से रॉयल एनफील्ड बाबर भी एक अलग ही जगह लोगों के दिलों में बना रही है।
रॉयल एनफील्ड बाबर का डिजाइन एकदम झक्कास लुक देता है। इंटरनेट पर लोगों के द्वारा कई सारे लुक्स को रॉयल एनफील्ड बाबर के बारे में दिखाया जा रहा है। और कुछ यूजर्स के द्वारा तो रॉयल एनफील्ड बाबर को मोडिफाइड भी किया गया है।
Royal Enfield Bobber 350 इंजन और स्पेसिफिकेशंस
Royal Enfield Bobber 350 का इंजन काफी दमदार होने वाला है इंजन की शक्ति 6100 rpm पर 20.2 bhp पॉवर और अधिकतम 4500 rpm पर 27nm का टार्क जनरेट करता है। यह डिटेल्स इंटरनेट से ली गई है और Bikewale इसकी पुष्टि भी करते हैं।
मोटरसाइकिल की मुख्य विशेषताओं में रॉयल एनफील्ड बाबर 350 में 349cc का इंजन मिलेगा और माइलेज 35 किलोमीटर/आवर का, ट्रांसमिशन में 5 स्पीड मैनुअल,एंटी-थिफ्ट अलार्म सिस्टम, गाड़ी का वेट 195kg, फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 लीटर, गाड़ी का ईधन पेट्रोल, सिंगल चैनल एबीएस का ब्रेक, इलेक्ट्रिक स्टार्ट और मोबाइल चार्जिंग जैसी विशेषताएं शामिल होंगी।
Royal Enfield Bobber 350 का प्राइस कितना होगा?
बेहतरीन और अच्छी प्रीमियम गाड़ियों का वेट तो सभी करते हैं और फिर रॉयल एनफील्ड के क्या कहने। इस गाड़ी को लेकर अभी तक प्रिंस का कोई भी ऑफीशियली खुलासा नहीं किया गया है और जब तक गाड़ी लॉन्च नहीं होती तब तक ओरिजिनल प्राइस बता पाना बहुत ही मुश्किल होगा।
लेकिन इस सेगमेंट में पिछले दो मॉडल जैसे जावा पेराक की एक्स शोरूम कीमत 2.10-2.20 लाख रुपए तक है और जावा 42 बॉबर की एक्स शोरूम कीमत 2 लाख से 2.10 लाख के बीच में है। अलग-अलग स्पेसिफिकेशंस वाली बाइक में और अलग मॉडल में ये कीमत अलग हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड बाबर 350 की एक्स शोरूम कीमत 2 लाख से 2.20 लाख तक अनुमानित कीमत हो सकती है। लेकिन इसकी पुष्टि लांच के बाद ही हो पाएगी।
Royal Enfield Bobber 350 की लॉन्च डेट क्या है?
2019 में रॉयल एनफील्ड की तरफ से एक ट्वीट बाबर के बारे में रॉयल एनफील्ड के ट्विटर हैंडल से किया था जिससे यह कंफर्म हो जाता है कि बाइक अपना कदम जल्द ही मार्केट में रखेगी। इस बात की पुष्टि ज्यादा होती है की इस मोटरसाइकिल को इंडिया में जल्द लांच किया जा सकता है। क्योंकि इंडिया में ही रॉयल एनफील्ड की ख्याति मशहूर है।
रॉयल एनफील्ड बाबर 350 की लॉन्च डेट अक्टूबर 2024 में सुनने को आ रहे हैं। लेकिन अधिकारी किसकी कोई जानकारी नहीं है तो यह कंफर्म डेट नहीं मान सकते। लेकिन इंटरनेट के माध्यम से कई बड़े एक्सपर्ट और वेबसाइट्स ने अक्टूबर 2024 में लॉन्च की कन्फर्मेशन को लेकर आशंका जताई है।
रॉयल एनफील्ड बाबर 350 की लॉन्च डेट क्या है?
Royal Enfield Bobber 350 Launch Date October 2024 अनुमानित हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड बाबर 350 की कीमत क्या है?
रॉयल एनफील्ड बाबर की कीमत 2-2.20 लाख अनुमानित हो सकती है। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
रॉयल एनफील्ड बाबर 350 की हाई स्पीड कितनी है?
बाबर की हाईएस्ट स्पीड 130 से 150 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है।
रॉयल एनफील्ड बाबर 350 माइलेज क्या देगी?
35km/L एनफील्ड बाबर 350 माइलेज दे सकती है।
रॉयल एनफील्ड बाबर 350 कितने किलो की होगी?
रॉयल एनफील्ड बाबर 350 का वजन 195kg का होगा।
रॉयल एनफील्ड बाबर 350 का इंजन कितना है?
रॉयल एनफील्ड बाबर 350 बाइक का इंजन 349cc का होगा।