जापान की मशहूर कंपनी होंडा ने अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर Honda PCX Ev को भारत में लॉन्च करने की ठान ली है। Honda PCX Electric Launch Date आने वाले इस 15 अक्टूबर 2024 को Honda PCX Ev Launch किया जायेगा। यह एक नई पीढ़ी की स्कूटर है जो Ev पर काम करता है। बताया जा रहा है कि भारत का ये सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है और इस स्कूटर को चार्ज करने पर 100 से 120 किलोमीटर तक की रेंज प्राप्त करेगा।
मिली जानकारी के अनुसार इसी स्कूटर को बजट फ्रेंडली लॉन्च करने का इरादा है और इस स्कूटर के डिजाइन और फीचर्स बहुत ही खास होने वाले हैं इस होंडा पीसीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का कंप्टीशन Ather 450X, Hero Electric Optima से भारत में होगा।
Table of Contents
Honda PCX Electric Scooter specifications
अभी तक इसको लॉन्च नहीं किया गया है इसलिए इसकी सारी स्पेसिफिकेशंस के बारे में कोई जानकारी नहीं है परंतु स्कूटर से संबंधित कुछ लीक्स निकलकर सामने आए हैं। जिसमें स्कूटर को झक्कास मॉडल बताया जा रहा है। आयुष के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
Specification | Details |
---|---|
Battery | 20.8 Ah |
Speed | 96 Kmph |
Range | 100-120 Km |
Charging Time | 4-7 Hrs. |
Price in India | ₹1,20,000 |
Height | 764 mm |
Engine | 5.6bhp की शक्ति |
Competition | Ather 450X, Hero Electric Optima |
Honda PCX Ev Design
इस होंडा पीसीएक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिजाइन बहुत सारा इस प्रकार से किया गया है जिससे यह मोटरसाइकिल की भांति ही दिखता है। स्कूटर का डिजाइन बहुत ही सुंदर लगता है। स्कूटर में ऑटोमेटिक गियर बॉक्स देखने को मिलता है और सीट के नीचे बहुत सारी जगह भी देखने को मिल जाते हैं। जिसे हेलमेट रखना या अन्य सामान रखना भी ईजी हो जाता है।
स्कूटर की सीट को वेव के आकृति में बनाया गया है और यह जमीन से 764mm की हाईट में बनाया गया है। इस इलेक्ट्रिक वाहन का डिजिटल डिस्प्ले भी बड़ा दिया गया है। जिससे क्लियर मोड में लाइट में भी सब कुछ साफ दिखाई देगा। होंडा PCX इलेक्ट्रिक की बेहतरीन LED हेडलाइट्स, डिजिटल इंडिकेटर्स और प्रीमियम फिनिश इस बेस्ट स्कूटर बनाते हैं। साथ ही इस स्कूटर का डिजाइन लगभग Honda PCX Hybrid जैसा ही है।
Honda PCX Ev Engine
होंडा PCX इलेक्ट्रिक में एक बहुत ही दमदार मोटर दिया गया है। मोटर की शक्ति 4.2kW है जो 5.6bhp की शक्ति को पैदा करता है। शक्तिशाली इंजन होने से आप इसका उसे घर के काम हो या आप कोई छोटा-मोटा धंधा करते हो उसमें भी यह सहायता प्रदान करता है।
Honda PCX Electric Battery and Charging
होंडा PCX इलेक्ट्रिक में दो लीथियम-आयन बैटरी उपयोग की गई है, जो लंबे सफरों के लिए बढ़िया क्षमता और अच्छी बैटरी कैपेसिटी प्रदान करती है। इसमें फास्ट चार्जिंग की सुविधा होती है जिससे इस Ev स्कूटर को आसानी से चार्ज कर सकते हैं।
बताया जा रहा है ईसकी जो बैटरी है उसे इस प्रकार फिट किया गया है, क्या आप लगभग 2 मिनट में आप बैटरी को आसानी से चेंज कर सकेंगे। और बैटरी को चार्ज होने में लगभग 4 घंटे का समय लगता है। एक बार फुल बैटरी चार्ज करने पर या स्कूटर 100 से 120 किलोमीटर तक माइलेज देगा।
Honda PCX Ev सुरक्षा और टेक्नोलॉजी
स्कूटर में आपको स्मार्ट कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है जिससे आप अपने स्मार्टफोन को इससे कनेक्ट कर पाएंगे। साथ ही आपको तीन राइटिंग मोड Eco, Normal और Sport देखने को मिल जाएंगे। होंडा PCX इलेक्ट्रिक में कंटाप सुरक्षा और टेक्नोलॉजी फीचर्स हैं, जो यूजर को आनंदमई राइडिंग का अनुभव प्रदान करते हैं। ABS, स्मार्ट की चैन और एंटी-थिफ्ट जैसे फीचर्स भी इसमें शामिल हैं, जो इसकी सुरक्षा को और भी बढ़ाती हैं।
Honda PCX Electric Price in India
कुछ एक्सपर्ट का मानना है इसका प्राइस ₹100000 से लेकर ₹120000 रुपए तक हो सकता है और कुछ एक्सपर्ट का कहना है कि इसका एक्स शोरूम प्राइस ₹145000 तक भी हो सकता है, 91wheels.com के हिसाब से भी।
हालांकि स्कूटर अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है तो इसका एक्सपेक्टेड प्राइस ही निकाला जा सकता है ओरिजिनल प्राइस आपको इसके लॉन्चिंग के दिन ही पता चलेगा और ऑफीशियली भी प्राइस को लेकर कोई भी अनाउंसमेंट नहीं की गई है।
Q1: Honda PCX Electric Scooter Launch Date in India?
Honda PCX Electric की लॉन्च डेट 15 अक्टूबर 2024 है।
Q2: Honda PCX Electric का प्राइस कितना है?
होंडा PCX इलेक्ट्रिक का प्राइस 1.45 लाख रुपए हो सकता है।
Q3: क्या Honda PCX Ev फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा?
जी हां होंडा पीसीएक्स इलेक्ट्रिक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा और अपनी दोनों लिथियम बैटरी को 4 घंटे में चार्ज कर देगा।
Q4: Honda PCX Ev की हाई स्पीड क्या है?
Honda PCX Electric की हाई स्पीड 96KM/H बताई जा रही है।
Q5: Honda PCX Electric माइलेज कितना देगा?
इसको एक बार चार्ज करने पर 100 किलोमीटर से 120 किलोमीटर तक का माइलेज देगा।
Q6: Honda PCX Ev की बैटरी कैपेसिटी क्या है?
होंडा पीसीएक्स इलेक्ट्रिक की बैट्री कैपेसिटी 20.8 Ah है।