Bajaj Dominor 400 Bike: हाल ही में आपने इस साल में कोई न्यू बाइक लेने की सोची है और बजाज डोमिनोर आपकी पसंद बनी है तो उसके बारे में कुछ खास बातों के बारे में आपको पता होना ही चाहिए। यहां पर हम आपको डोमिनर 400 से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा करेंगे जो आपकी पसंद को और भी क्लियरिफाई कर देंगी।
Table of Contents
Bajaj की इस बाइक में बहुत सारे कमाल के फीचर्स आपको देखने को मिलने वाले हैं, जैसे इस गाड़ी का लुक बहुत ही शानदार है और इंजन तो बकमाल देखने को मिल रहा है और इसके सेफ्टी फीचर्स और इसके डिजिटलाइजेशन के बारे में तो क्या ही कहने।
Bajaj Dominor 400 बाइक के फीचर्स
बजाज की ये बाइक फीचर्स के मामले में किसी से भी कम नहीं है, इस बाइक में स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ओर रियल टाइम माइलेज जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन से कनेक्टिविटी, स्लीपर क्लच, ऑटो हेडलैंप, सेकेंडरी डिस्प्ले, मल्टीप्ल राइट मोड, एलईडी हेडलैंप, रीड बाय वायर टोटल, सूटेबल ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी आदि खास फीचर्स मिलने वाले हैं।
Bajaj Dominor 400 specifications
विशेषताएँ | विवरण |
---|---|
इंजन क्षमता | 373.3 सीसी |
इंजन प्रकार | सिंगल सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड |
पावर | 40 पीएस @ 8800 आरपीएम |
टॉर्क | 35 एनएम @ 6500 आरपीएम |
ट्रांसमिशन | 6-स्पीड गियरबॉक्स |
ब्रेकिंग सिस्टम | ड्यूल चैनल एबीएस |
फ्यूल टैंक क्षमता | 13 लीटर |
माइलेज | लगभग 25-27 किमी/लीटर |
टॉप स्पीड | 156 किमी/घंटा |
वजन | 193 किग्रा |
Bajaj Dominor 400 बाइक का लुक और इंजन
इस डोमिनियर का लुक और इंजन बहुत ही कातिल है, जिसकी वजह से यह बाइक ग्राहकों को आकर्षित कर रही है।
बात करें इसके लुक के बारे में तो बाइक को स्पोर्टी लुक दिया है। इस बाइक में 43मिमी फ्रंट फोर्क्स, मोटे टायर और बाइक में पीछे की ओर खींचा हुआ हेंडलबार सबसे खास दिखाई देता है।
और इंजन एक खास कारण है इसमें 373.3 सीसी का इंजन जो कि सिंगल सिलेंडर वाले लिक्विड कूल्ड DOCH इंजन के साथ आता है। जो 34.5bhp की पावर जनरेट करता है। 13 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी, 155 KM/घंटा की टॉप स्पीड इस गाड़ी को बेहद खास बना रही है। स्पोर्ट बाइक लवर्स को खूब पसंद आ रही है।
Bajaj Dominor 400 बाइक सेफ्टी और कीमत
बजाज डोमिनोर 400 केटीएम और रॉयल एनफील्ड जैसी बाइक्स को टक्कर देती नजर आ रही है इसलिए इसमें सेफ्टी का विशेष ध्यान रखा गया है। इसमें दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस सिस्टम, डुअल बैरल एग्ज़ॉस्ट सिस्टम, और ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन मिल रहा है।
बात करें इसके कीमत के बारे में तो भारतीय बाजार में एक्स शोरूम कीमत लगभग 1.36 लाख रुपए है और एबीएस के साथ 1.50 लाख रुपए की यह गाड़ी मिल रही है।
तो ये थे गाड़ी के मुख्य पहलू जिनको चेक करके ही आप गाड़ी को खरीदें।